दलदल में तब्दील हुई विभिन्न वार्डो की कच्ची सड़कें

ललितपुर। शहर के विभिन्न वार्डो में सड़क, नाली की समस्याएं पहले से बनी हैं, अब कीचड़ ने इसे और गंभीर बना दिया है। कच्ची नालियां होने से इसका गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे सड़कें बुरी तरह बिगड़ गई हैं। मोहल्ला शांतिनगर, आजादपुरा व तालाबपुरा की विदुआ कालोनी में पैदल चलना दूभर हो गया है। नगर पालिका परिषद ने शहर के विकास की जिम्मेदारी ले रखी है, लेकिन क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। उन सड़क, नाली के निर्माण को तरजीह दी जा रही है, जिसमें अध्यक्ष व पार्षदों की सहमति है। इस वजह से कई जरूरत वाले क्षेत्रों में सड़क, नाली का निर्माण नहीं हो पा रहा है, ऐसी दशा में स्थानीय लोगों को आवागमन में सहूलियत नहीं मिल पा रही है।


 

वार्ड नंबर 23 रावतयाना प्रथम में मोहल्ला शांतिनगर बसा है। इसमें कई मकानों के निर्माण चल रहे हैं, लेकिन उन स्थानों पर न तो सड़क और न ही नाली पक्की है। इसके चलते नालियों का पानी सड़क से होकर बहता है। पिछले दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से तालाबपुरा स्थित विदुआ कालोनी में कच्ची सड़कें खराब हो गई हैं। जिन स्थानों पर नाली का गंदा जमा हो रहा था, उन्हीं स्थानों पर मावठ की बरसात का पानी भी एकत्रित हो गया। इस भरे पानी से चार पहिया वाहन भी निकल गए। परिणाम यह हुआ कि सड़क पर जहां से वाहनों के पहिया निकले, वहां नालियों जैसी बन गईं। इन हालातों में लोगों के लिए पैदल चलना मुश्किल हो गया। किसी तरह लोग बचते-बचाते यहां से आ-जा रहे हैं। कमोवेश यही स्थिति आजादपुरा वार्ड की है, इसके बाद भी नगर पालिका के कर्मी मौन हैं।
मोहल्ला में कई सालों से ऐसे ही रह रहे हैं लेकिन सड़क, नाली के निर्माण के लिए कोई नहीं आया। बारिश के दिनों में आने-जाने की बड़ी समस्या हो जाती है। बारिश के चार महीना निकालना मुश्किल हो जाता है। हम लोगों की व्यथा सुनने वाला कोई नहीं है। जब कोई मौका पर आएगा, तभी उसे समस्या का अहसास होगा।
-लक्ष्मीनारायण
शांति नगर में कुछ गलियां ही सीमेंटेंट हैं, बाकी सड़कों पर कीचड़ पसरा देखा जा सकता है। हमारे घर के सामने की सड़क पर नाली का गंदा पानी फैलता है। पहले नालियां और फिर सड़क पक्की होना चाहिए। नगर पालिका मनमाने तरीके से सड़कों का निर्माण कराती है, इस कारण इस सड़क के निर्माण का नंबर नहीं आ रहा है।
-हरी सिंह
स्वच्छता के लिए देश के प्रधानमंत्री से लेकर नगर पालिका प्रचार-प्रसार कर रही है। जब तक सड़क, नाली पक्के नहीं होंगे, तब तक आसपास स्वच्छता रह नहीं सकती है। नगर पालिका के कर्मियों पर पहले सभी सड़क व नालियों को पक्का कराने की योजना बनाना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
- हिलकन
चार पहिया वाहन कच्ची सड़कों को खराब कर रहे हैं। जब ट्रैक्टर ट्राली व अन्य वाहन कच्ची व गीली सड़कों से गुजरते हैं तो उसमें नालियां बन जाती है। इससे उनमें या तो नालियों का पानी जमा हो जाता है या फिर मावठ की बारिश का पानी भर जाता है।
नारायण
पिछले दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से कच्ची सड़कों पर फिसलन हो गई है। इस सड़क पर आए दिन कोई न कोई फिसलकर गिर जाता है। नगर पालिका के कर्मचारी खराब हो चुकी सड़कों की मरम्मत के लिए नहीं आते हैं और न ही उनमें मोरम या डस्ट डालते हैं।
राधा
हर व्यक्ति की जरूरत रोटी, कपड़ा व मकान होता है। इसे पूरा करने की सभी की इच्छा होती है। हमने भी प्लॉट लेकर मकान बना लिया है लेकिन सड़क, नाली का निर्माण तो नगर पालिका ही करेगी। जब तक इसका निर्माण नहीं हो जाता, तब तक परेशानी ही परेशानी है।
मेवा
मावठ की बारिश से कुछ स्थानों पर कीचड़ होने की सूचना मिली है। ऐसे स्थानों पर अवर अभियंता को मौके पर भेजा जाएगा। यदि रास्ता ज्यादा खराब हो गया है तो उसे सही कराया जाएगा।
- डा. संजय कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी
नगर पालिका परिषद