ललितपुर। चीन से शुरु हुए कोरोना वायरस का असर लोगों के साथ- साथ बाजार पर भी दिखने लगा है। चाइनीज उत्पादों की आवक बंद होने से अनेक सामान के दाम बढ़ गए हैं। मोबाइल और कंप्यूटर पार्ट्स के दामों में उछाल आया है। कई कंपनियों के उत्पाद चीन में तैयार होने के कारण उनकी आपूर्ति पर असर पड़ा है, जिससे दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बाजार में काफी संख्या में चाइनीज उत्पादों की बिक्री होती है। मोबाइल से लेकर कंप्यूटर के ज्यादातर पार्ट्स का भी उत्पादन चीन में होता है। बाजार में लैपटॉप के अधिकतम पार्ट्स चीन के आते हैं। मोबाइल विक्रेताओं का कहना है कि मोबाइल की एसेसरीज से लेकर उसके एसेंबेल्ड पार्ट्स मिलने में दिक्कत आ रही है। पहले उसी दिन सामान मिल जाता था, अब चीन से सामान का आना बंद हो जाने से बाजार में काफी दिक्कत हो रही है। ग्राहकों को सामान उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। इससे दुकानों में मंदी का असर छाया है।