कोरोना को लेकर उर्स किया जा सकता है स्थगित

ललितपुर। जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल ने हजरत बाबा सदनशाह की मजार पर लगने वाले उर्स शरीफ की तैयारियों को लेकर बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर उर्स स्थगित भी किया जा सकता है।


 

कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उर्स के आयोजन की तैयारियों के बारे में पूछताछ की। अधिकारियों को उर्स के पूर्व की तैयारियां पूर्ण कर को कहा। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य बाबा सदनशाह की दरगाह पर लगने वाले वार्षिक उर्स के आयोजन से है। उर्स प्रतिवर्ष 31 मार्च से 04 अप्रैल तक चलता है। इसमें देश- विदेश के लोग उर्स देखने आते हैं। उर्स के दौरान सभी व्यवस्थाएं जैसे स्वास्थ्य, सुरक्षा, पेयजल, विद्युत, यातायात, सफाई आदि पूर्ण कर लें, ताकि लोगों को परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संबंध में सर्तकता बरती जा रही है, इसलिए कमेटी के सदस्यों को यह अवगत कराया जाए कि परिस्थितियों के अनुसार ही आयोजन किया जाएगा। यदि परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो उक्त तिथियों में आयोजन अवश्य होगा, परंतु यदि आवश्यकता महसूस होगी कि उर्स का आयोजन स्थगित किया जा सकता है। उर्स में आने वाले कलाकारों, कवियों एवं शायरों को यह जानकारी दी जाएगी कि यदि परिस्थितियां विपरीत रहीं तो आगामी तिथियों में उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उर्स में भीड़ को देखते हुए विभिन्न मार्गों से आने वाले वाहनों को नियंत्रित किए जाने के लिए समुचित प्रबंध किए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों से उर्स की निगरानी की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक एके विजेता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गजल भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।