युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

थाना नाराहट के अंतर्गत ग्राम ककरुआ निवासी 25 वर्षीय युवक निर्भय यादव का शव श्री रामजानकी मंदिर के निकट लोगों ने पड़ा देखा। मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक बीती शाम छह बजे मंदिर के दर्शन करने की बात कहकर घर से निकला था। दूर रात तक नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।